Aadhar Free Update: Aadhar Card Details Update करने का तरीका हुआ आसान, ऐसे बदलें जन्मतिथि

Aadhar Free Update: Aadhar Card Details Update करने का तरीका हुआ आसान, ऐसे बदलें जन्मतिथि

Aadhar Free Update: Aadhar Card Details Update करने का तरीका हुआ आसान, ऐसे बदलें जन्मतिथि:दोस्तों आधार कार्ड धारकों के लिए Big Update सामने निकल  कर के आ रही है! बता  दें की UIDAI नागरिकों से आधार डिटेल्स को Verify या Update करने के लिए कहा है! सितम्बर तक डिटेल्स आप बिलकुल फ्री में अपडेट करवा सकते हैं! दोस्तों बता दें मुफ्त आधार अपडेट करने की सुविधा केवल My Aadhar Portal पर मिलेगी!

आधार यूजर्स को कोई भी डिटेल्स अपडेट करने के लिए पैसे नहीं देने होंगे! भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (UIDAI) ने लाखों भारतीयों की मदद करने के लिए आधार में दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट करने की सर्विस को कुछ महीनों के लिए फ्री कर  दिया है! दोस्तों यदि आप अपने आधार कार्ड में DOB अपडेट करना चाहते हैं! तो यह Process काफी आसान है!

 

UIDAI नागरिकों से आधार पर उनकी जानकारी को दुबारा से उन की जानकारी को वेरीफाई करने के लिए पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण को उपलोड करने  का आग्रह किया गया है! खासकर उन  ग्राहकों के लिए अपडेट करना बेहद जरूरी है!  आधार 10 साल पहले जारी किया गया था! और अभी तक अपडेट नहीं करवाया है!

 

Document Free Update Deadline

Aadhar Authority के अनुसार ऑनलाइन आधार में Documents को अपडेट करने की फ्री सर्विस 14 September 2023 जारी रहेगी!

Rs 50 charges applicable for offline update

Aadhar Update करवाने वाले Users के लिए यह ध्यान रखना  जरूरी है! की फ्री आधार अपडेट करने की सुविधा केवल My Aadhaar Portal पर उपलब्ध है!

Aadhar Free Update: Aadhar Card Details Update करने का तरीका हुआ आसान, ऐसे बदलें जन्मतिथि

How to change the date of birth and name-address in Aadhaar

  • सब से पहले आप को आधार नंबर का इस्तेमाल करते हुए https://myaadhar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप को लॉगिन करना होगा!
  • अब लॉगिन और रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करना होगा!
  • फिर दस्तावेज अपडेट के विकल्प को  क्लिक करेंगे तो आधार Users की डिटेल्स दिखने लगेंगी!
  • अब आप को डिटेल्स वेरीफाई करना होगा!
  • साड़ी जानकारी सही होने पर नेक्स्ट हाइपर  लिंक को क्लिक करे!
  • ड्राप डाउन लिस्ट से Proof of Identity and Proof of Address Document सेलेक्ट करे!
  • उसके दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए उसी  प्रतियां उपलोड करे!
  • Update और स्वीकार्य Documents की लिस्ट UIDAI की Official Website पर उपलब्ध हैं!

 

Most Important 🔗 
Link Active  Click Here
Join Us Telegram  Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published.