देश के लगभग हर राज्य में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं इस बेरोजगारी के कारण उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है और देश में अभी नौकरी है ही नहीं सरकार इसके लिए कहीं ना कहीं जिम्मेदार हैं । बेरोजगारी भत्ता योजना हर राज्य के लिए अलग-अलग चलाई जाती है किसी राज्य में इस योजना के अंतर्गत सरकार ₹1000 प्रति माह युवकों को देता है तो किसी राज्य में यह रकम ₹3500 प्रति माह तक की होती है । इस बार की जो बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई गई हैं वह केवल युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि युवती के लिए भी है जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद भी उनके पास नौकरी नहीं है ।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए कुछ आवश्यक बातें /Some Important Facts For Bihar Berojgari Bhatta 2022
- ◆ बेरोजगारी भत्ता योजना , 7 Nischay के लिए वही आवेदन कर सकता है जो बेरोजगार है
- ◆ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए ।
- ◆ आवेदक कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए ।
- ◆ अगर आवेदक किसी और सरकारी योजना के तहत भत्ता का लाभ ले रहा है तो वह बेरोजगारी भत्ता योजना , 7 Nischay के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा ।
बेरोजगारी भत्ता योजना बिहार 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ।
- ◆ सबसे पहले आपको बिहार की शिक्षा एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । Mnssby , 7 Nischay , ( यहाँ क्लिक करें )
- ◆ आपके सामने कुछ ऐसा दिखाया गया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको New Applicant Registration के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ◆ अब आपको यहां पर अपनी कुछ निजी जानकारी दर्ज करनी होगी । जैसे कि , आवेदक का प्रथम नाम , मध्य नाम और अंतिम का नाम के साथ ही आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करना होगा ।
- ◆ अब आपको यह चयन करना होगा कि आप आवेदन किसी वसुधा केंद्र से कर रहे हैं या खुद से ऑनलाइन ।
- ◆ सारी जानकारी भरने के बाद आपको फोन पर आए हुए OTP को दर्ज करना होगा ।
- ◆ जिस भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करना होगा
- ◆ आपके सामने तीन प्रकार के योजना और इसके विकल्प आएंगे BSCC, SHA, KYP जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें ।
Most Important Link | |
Direct Link 🔗 | Click Here |
New Link 🆕 | Click Here |
Join Us Telegram Group ![]() |
Click Here |
Official Website 🌐 | Click Here |