cyber cafe kaise start kare.
हेलो दोस्तों कैसे सब उम्मीद करता हूँ ठीक ही होंगे सभी। दोस्तों internet cafe जिसे हम cyber cafe भी कहते है। आज इस internet की दुनिया में cyber cafe की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि आज हर कोई internet चलाना चाहता है। और आजकल youngsters में भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है। जहा पर लोग gamming, Internet surfing, और video या imagies को edit बगेरा करने के लिए लोगो की line लगी होती है। आज हम जानेंगे साइबर कैफे किसे कहते हैं साइबर कैफ़े की सारी जानकारी पढ़े। cyber cafe kaise start kare.
Business Ideas In Hindi
Am2z NewsMrJazSohaniSharmaQuik Finance
मुख्यपृष्ठ
साइबर कैफे का बिजनेस कैसे शुरू करें?
साइबर कैफे का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Cyber Cafe Business Plan In Hindi
Mohit Sinha
•
17 अक्तूबर
Cyber Cafe Business Idea | Cyber Cafe Business in India | Start Cyber Cafe in Hindi | Cyber Cafe Kaise Shuru Kare | साइबर कैफे कैसे शुरू करें?
आज के समय में इंटरनेट का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं। जिसके कारण स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर की बिक्री में भी बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है। छोटी मोटी चीजें तो आप अपने स्मार्टफोन पर कर लेते हैं, पर जरूरी चीजों के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ती है और उसी के साथ हीं एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी।

स्मार्टफोन तो सभी खरीद सकते हैं और सभी के पास होते भी हैं। पर कंप्यूटर या लैपटॉप सभी के पास नहीं होता है। ऐसे में उन्हें अपने नजदीकी Cyber Cafe में जाना पड़ता है। साइबर कैफे में आप इंटरनेट की मदद से लगभग सभी जरूरी काम कर सकते हैं।
साइबर कैफे जाने पर आपको वहां बहुत सारे कंप्यूटर देखने को मिल जाएंगे, जो ग्राहक के लिए ही रखे जाते हैं। ग्राहक को कंप्यूटर इस्तेमाल करने के लिए कुछ शुल्क देने होते हैं। जिसके बाद उन्हें नियमित समय तक इंटरनेट कनेक्शन के साथ कंप्यूटर चलाने की अनुमति दी जाती है।
लोगों की जरूरत को देखते हुए अगर आप किसी व्यापार को शुरू करने की सोच रहे हैं तो साइबर कैफे का बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा Option हो सकता है। साइबर कैफे का व्यापार शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा रुपए निवेश नहीं करने होते हैं तथा इसमें मुनाफा भी बहुत है।
तो अगर आप जानना चाहते हैं कि साइबर कैफे का बिजनेस कैसे शुरू करें? या साइबर कैफे कैसे खोले? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। हमने यहां आपको Cyber Cafe Business Plan In Hindi की जानकारी दी है जिसकी मदद से आप एक सफल साइबर कैफे का बिजनेस शुरू कर पाएंगे।
Table of Contents
क्या आज के समय में साइबर कैफे खोलना सही होगा?
साइबर कैफे को दूसरे शब्द में इंटरनेट कैफे भी कहा जाता है। जैसा कि मैंने आपको बताया आज के समय में लगभग सभी काम ऑनलाइन हो चुके हैं। जिसके कारण हमें साइबर कैफे में जाना ही पड़ता है। इसकी एक और भी वजह है कि हमें बहुत से चीजों की जानकारी नहीं होती है, पर इंटरनेट साइबर कैफे में आपको ऑनलाइन हो रहे सभी काम बहुत आसानी से हो जाते हैं।
आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो सोच रहे होंगे कि स्मार्टफोन के आ जाने से आज के समय में साइबर कैफे कौन जाता है? तो यहां मैं आपकी बात से सहमत हूं कि स्मार्टफोन के आ जाने से साइबर कैफे में जाने वाले लोगों की गिनती कम हो चुकी है पर अभी भी इस व्यापार में बहुत दम है।
जैसे अगर आपको किसी Exam की जानकारी चाहिए, किसी सरकारी दस्तावेज के लिए आवेदन करना हो, इंटरनेट सर्फिंग करना हो तथा इसके अलावा और भी बहुत से कामों के लिए अभी भी हमें साइबर कैफे जाना ही पड़ता है।
इंटरनेट साइबर कैफे से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
जैसा कि आप लोगो को इंटरनेट की सुविधा प्रदान कर रहे है जहाँ एक क्लिक से इंसान अपने काम की जानकारी बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर लेता है परन्तु कई बार इन सुविधाओं का गलत इस्तेमाल भी किया जाता है जिसके वजह से आजकल साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है। इन चीजों का गलत इस्तेमाल न हो इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है।
आपके साइबर कैफे की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों की पूरी जानकारी आपको रिकार्ड करनी होगी । यह रिकॉर्ड आप एक रजिस्टर या अपने कंप्यूटर पर भी रख सकते है जिसमे उस दिन की तारीख , समय , व्यक्ति का नाम , पता, फ़ोन नंबर आदि रखें
सायबर कैफे इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की पहचान पत्र चेक करके उसकी एक कॉपी जरूर रखें।
अगर किसी व्यक्ति के पास पहचान पत्र नही है तो अपने वेब कैमरे की मदद से उसकी फोटो खींच कर रख लें।
अगर कोई 18 साल से कम उम्र का लड़का या लड़की सायबर कैफे का इस्तेमाल करना चाहता हैं तो यह जरूरी होना चाहिए कि उनके साथ माता पिता या कोई बड़ा जरूर हो।
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके साइबर कैफे में किसी प्रकार की आपत्तिजनक, अशलील या कोई आतंकवादी गतिविधियों का यूसेज न हो।