About SBI ( State Bank of India ) :- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) एक भारतीय Multinational Public Sector का Bank और Financial Services Statutory Body है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। SBI दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की Fortune Global 500 list में 221 वें स्थान पर है , इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत में सबसे बड़ा बैंक है | आज के आधुनिक युग में आप अपने SBI Account को ऑनलाइन माध्यम से कहीं भी बैठकर Operate कर सकते हैं |
एसबीआई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करे?
How to do SBI KYC Online :- आप अपनी KYC ऑनलाइन तरीके से कर सकते है | इस के लिए जरूरी यह है की आप इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हो और आपने अपने अकाउंट से PAN Card लिंक करना , मोबाइल नंबर बदलना , Email ID बदलना , आधार कार्ड आदि मुख्य डाक्यूमेंट्स अपने अकाउंट से लिंक कर रखे है तो आप KYC स्वयं भी कर सकते है इसके लिए :
- अपने एसबीआई अकाउंट में आप ने पैन कार्ड को लिंक करा रखा हो |
- आप अपने खाते से जुड़े फ़ोन नंबर को भी ऑनलाइन तरीके से बदल सकते है और एडिट कर सकते हैं अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं |
- एसबीआई द्वारा कस्टमर को स्टेटमेंट और अन्य जरुरी सूचनाये आज भी ईमेल के द्वारा ही भेजी जाती है | अगर आपने अपनी ईमेल आईडी बदली है तो इसे बैंक में अपडेट करवा दें |
- अगर आपने आपका आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट के साथ नहीं जोड़ा है तो इसे आप ऑनलाइन तरीके से जोड़ सकते है | जो की KYC के लिए काफी अहम् है |
- आप अपने बैंक खाते में नॉमिनी को जोड़ने की प्रक्रिया को ऑनलाइन तरीके से कर सकते है |

यदि आपको यह SBI Account ki Online KYC kaise kare in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |