SBI Personal Loan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस article में SBI bank के पर्सनल लोन के बारे में पूरा विवरण देंगे और बताएँगे की एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले। इसके साथ आपको इसको लेने का पूरा procedure, interest rate, eligibility, processing fee और documents के बारे में भी बताएँगे। व्यक्ति सामान्य रूप से अपने पर्सनल खर्चे की जरुरत को पूरा करने के लिए personal लोन का सहारा लेते है।
- SBI कवच पर्सनल लोन
- SBI पेंशन लोन
- SBI एक्सप्रेस क्रेडिट
- पहले से approve किये गए पर्सनल लोन
- सिक्योरिटीज के बदले में पर्सनल लोन
- SBI quick पर्सनल लोन
SBI Kavach Personal Loan | एसबीआई कवच पर्सनल लोन
यह पर्सनल लोन उन लोगों के लिए बनाया गया है। जो कोरोना से पीड़ित या तो खुद पीड़ित हो या फिर उनके परिवार का कोई सदस्य इसका 1 अप्रैल 2021 के बाद शिकार हो। इसके लिए कोई भी व्यक्ति जो salaried हो, non salaried हो या फिर पेंशनर हो इसके लिए आवेदन कर सकता है। इस लोन को apply करने की कोई भी processing fees नहीं है। बस आपको इसके लिए 30 दिन के अंदर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जमा करानी होती है।
- इसके अंतर्गत आपको 25000 से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है।
- यदि पहले से आपका कोई SBI का लोन चल रहा है तो उसमे जोड़ दिया जाता है।
- यह लोन 60 महीने या 5 साल के अंदर चुकाना होता है।
- यह लोन कुल 57 EMI में चुकाना होता है ब्याज़ सहित।
- इसकी अभी की ब्याज़ दर 8.50 % है।
SBI Pension Personal Loan | एसबीआई पेंशन पर्सनल लोन
जो भी रिटायर व्यक्ति है अपने पर्सनल ख़र्चे जैसे बच्चों की शादी के लिए, कहीं घूमने जाने के लिए, मेडिकल के लिए या फिर घर को खरीदने के लिए इस लोन को ले सकता है। इसको भी एसबीआई ने पर्सनल लोन में रखा है। इसके लिए कोई भी पेंशन भोगी व्यक्ति जिसकी आयु 76 वर्ष से कम हो अप्लाई कर सकता है। जिसका पेंशन लेने का खाता SBI के पास हो। वह अपने पेंशन को दूसरे बैंक में लोन के दौरान ट्रांसफर नहीं कर सकता।
Central या State Pensioner के लिए लोन राशि और चुकाने की समय
Most Important Link | |
Direct Link 🔗 | Click Here |
New Link 🆕 | Click Here |
Join Us Telegram Group ![]() |
Click Here |
Official Website 🌐 | Click Here |