VOTER CRAD KO ADDHAR CARD SE LINK KAISE KARE

VOTER CRAD KO ADDHAR CARD SE LINK KAISE KARE

हमारे देश में यूं तो महत्वपूर्ण दस्तावेजों के रूप में बहुत से आईडी और डॉक्युमेंट्स होंगे, लेकिन उन सभी में से सबसे महत्वपूर्ण आधार कार्ड है। आधार कार्ड आप का ऐसा पहचान पत्र है जिसके आधार पर पर ही आप की पहचान की वैधता सिद्ध होगी। इसीलिए आप के अन्य सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ आप के आधार कार्ड का लिंक होना बहुत ही आवश्यक है। आगे से आप को अपने सभी डाक्यूमेंट्स जैसे की वोटर आईडी, डीएल आदि बनाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए आज हम आप को वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें (voter card aadhar card link kaise karen) से समबन्धित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे।

वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ?

आधार कार्ड की उपयोगिता और महत्व आप इसी बात से समझ सकते हैं कि आज एक साल से भी कम के बच्चों का भी आधार कार्ड बन सकता है। जिसे आप ने बाल आधार कार्ड के नाम से भी सुना होगा। ऐसे ही आप यदि कोई भी अन्य जरुरी दस्तावेज जैसे की अपना वोटर आईडी कार्ड / मतदाता पत्र ( Voter ID Card ) बनाने आदि के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। ऐसे ही जिन लोगों के पास ये दस्तावेज जैसे की वोटर आईडी पहले से ही बने हैं, लेकिन उनमे आधार लिंक नहीं हुआ है तो उन्हें भीवोटर आईडी अपडेट (आधार नम्बर) करना होगा।

 

आप को जानकारी दे दें कि अब से चुनाव आयोग (Election Commission of India) द्वारा जारी किये गए निर्देशों के अनुसार अब सभी नागरिकों को अपना मतदाता पत्र / वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। जिन लोगों के पास वोटर आईडी है लेकिन वो अभी तक आधार से लिंक नहीं है तो उन्हें भी जल्द से जल्द अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक कराना होगा। आज इस लेख में हम आप को voter card aadhar card link करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे। जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

VOTER CRAD KO ADDHAR CARD SE LINK KAISE KARE

STEP -2 (वोटर आईडी नंबर भरें)

  • Verify करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको दो विकल्प दिखाई देंगे –
    1. पहला yes, i have voter ID number
    2. दूसरा – No, i have voter ID number
  • वोटर आईडी नंबर नहीं है तो आप No, i have voter ID number का चुनाव करें।
  • अपनी डिटेल्स डालें उसके बाद आपको आपका वोटर आईडी नंबर मिल जायेगा।
  • अपने वोटर आईडी कार्ड नंबर को को डालकर अपने राज्य को चुनें।
  • इसके बाद Fetch details के बटन पर क्लिक कर देना है।

 

 

Most Important 🔗 
Link Active  Click Here
Join Us Telegram  Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published.